हावड़ा : हावड़ा स्टेशन के बाद अब हावड़ावासी लिलुआ रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे। एमएफटी इंटरनेट सर्विसेज कंपनी की ओर से लिलुआ वासियों को यह सौगात दी जा रही है। एमएपटी इंटरनेट के एमडी चंदन सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी पिछले 6 महीनों से मुफ्त में लिलुआ स्टेशन पर इंटरनेट सेवा प्रदान कर रही है। रोजाना करीब 500 से 700 या6ी इसे सेवा लुतफ् उटा रहे हैं। कंपनी के सीईओ श्रीकांत सिंह ने बताया कि क्योंकि हमारी कंपनी का हेडक्वाटर्र लिलुआ में हैं इसिलए हमने अपनी तरफ से लिलुआ को नयी पहचान दिलाने के लिए यह सेवा शुरू की है। वहीं यात्रियों में भी इस सेवा को लेकर काफी उत्साह है।
अब लिलुआ स्टेशन पर उठाए मुफ्त वाईफाई का लुत्फ
