कोलकाता : अभिनेता राजकुमार राव की आनेवाली फिल्म ओमेर्टा अब कानूनी पेंच में फँस गयी है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने इस फिल्म के रिलीज़ पर स्टे लगाया है। दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर हंसल मेहता पर कोलकाता के एक प्रोडक्शन हाउस को 7 करोड़ रुपये के चुना लगाने का आरोप है। इस सिलसिले ने हेयर स्ट्रीट में थाने में आदर्श टेलेमेडिया कंपनी की और से 7 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का मामला दायर किया गया था। आदर्श टेलेमेडिया ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि वर्ष 2016 में उन्होंने हंसल मेहता को सिमरन फिल्म बनाई के लिए 15 करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन हंसल ने आदर्श टेलीमेडिया के करोड़े रुपये गबन कर दिया।
अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ओमेर्टा फँसी कानूनी पेंच में
