हावड़ा : हावड़ा के पांचाल थाना अंतर्गत शाहपाड़ा इलाके में इंडक्शन के कारण 2 महिलाओं की मौत हो गयी जबकि घटना में एक बच्ची बुरी तरह घायल बताई जा रही है। मृतिकाओं के नाम नूरसिंगा बीबी (45) व तंजीला खातून (30) हैं। घायल बच्ची का नाम मेहफुजा खातून (7) है। नूरसिंगा पेशे से चूड़ी व्यवसायी थी। बुधवार को वह अपने घर में इंडक्शन पर खाना बना रही थी। उसकी बेटी मेहफुजा पास में बैठी हुई थी। तभी तंजीला नूरसिंगा के घर पर चूड़ी खरीदने के लिए आई। दोनों आपस में बात कर रही थीं। तभी अचानक इंडक्शन से गोली जैसी आवाज निकली और नूरसिंगा को बिजली का तेज झटका लगा। यह देख उसकी बेटी और तंजीला दोनों उसे बचाने के लिए आगे बढ़े और वे भी बिजली की चपेट में आ गए। इस दौरान इंडक्शन की तार में शार्ट सिर्किट हुआ और घर में आग लग गयी जिससे तीनों उस आग में झुलस गए। स्थानीय लोगों ने घर से धुंआ निकलता देख तुरंत वह पहुंच कर आग को नियंत्रित किया और तीन का उद्धार कर स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां से तीन को महानगर के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ट्रांसफर किया गया जहां डॉक्टरों ने नूरसिंगा व तंजीला को मृत घोषित कर दिया।
इंडक्शन बना 2 महिलाओं की मौत का कारण
