कोलकाता : मंगलवार को एक बार फिर बिजली की गड़बड़ी के कारण मेट्रो सेवा कुछ समय के लिइ प्रभावित हो गयी। मेट्रो रंलवे की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने कहा कि नो मोटरिंग की वजह से दोपहर के 1.40 बजे दमदम गामी मेट्रो टेन नेताजी भवन मेट्रो स्टेश पर अचानक रुक गयी। इसके बाद यात्रियों को ट्रेन से उतार कर ट्रेन को कारशेड ले जाया गया। इस वजह से लगभग 8 मिनट तक मेट्रो सेवा प्रभावित रही। गैरतलब है कि गत रविवार की रात भी उक्त स्टेशन पर लगातार 2 बार मोटर ट्रिप की वजह से यात्रियों में दहशत फैल गयी थी और लोगों ने ट्रेन में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।
एक बार फिर मेट्रो सेवा प्रभावित
