एटीएम कार्ड का नंबर बताते ही खाते से 1.10 लाख गायब

Top of Form

adhaarpaymentनागपुर : एटीएम कार्ड के ब्लॉक हो जाने का झांसा देकर अज्ञात आरोपी ने एक बैंक खाताधारक को 1 लाख 10 हजार रुपए का चूना लगा दिया। यह बात पता चलने पर खाताधारक ने लकड़गंज थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुराना बगड़गंज बजरंग नगर के पास रहने वाले खाताधारक दुर्गेश ठाकुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका छापरू नगर में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में खाता है। गत 16 जनवरी को उनके मोबाइल पर अज्ञात आरोपी ने फोन िकया। उसने दुर्गेश से कहा िक तुम्हारा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने दुर्गेश ठाकुर से एटीएम नंबर हासिल कर लिया। उस आरोपी ने दुर्गेश के बैंक खाते से करीब 1 लाख 10 हजार रुपए िनकाल लिया। यह बात एसएमएस आने पर खाताधारक को पता चली। तब उसने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

Share this post

Leave a Reply

scroll to top