-
कर्नाटक के उत्तरी इलाके में स्थित कइगा में कुछ लोगों ने सांप को मारने के बजाए उसे बोतल से पानी पिलाया
खास बातें
- उत्तरी कर्नाटक के कइगा में सड़क पर दिखा किंग कोबरा
- लोगों ने भगाने के बजाय बोतल से पिलाया पानी
- सूखे के चलते सांप सहित अन्य जीव-जंतु परेशान
कइगा: सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन पैदा हो जाता है. अगर बात किंग कोबरा की हो तो जरा सोचिए मन में किस कदर डर पैदा हो जाता है. अक्सर होता है कि हम जब कभी सांप को देखते हैं तो उसे मारने की कोशिश करते हैं या जान बचाकर भागते हैं. कर्नाटक का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो वास्तव में हैरत में डालने वाला है. राज्य के उत्तरी इलाके में स्थित कइगा में कुछ लोगों ने सांप को मारने के बजाए उसे बोतल से पानी पिलाया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. 28 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को करीब 13 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिख रहा है कि 12 फीट लंबे किंग कोबरा को लोग मारने या भगाने के बजाय बोतल से पानी पिला रहे हैं.