पश्चिम बंगाल : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा स्थित लक्ष्मीपुर में शनिवार की सुबह कांग्रेस व तृणमूल के लोगों आपस में भीड़ गया और एक दूसरे पर जमकर गोलियां चलाईं व बम बारी की। बताया गया है कि इस घटना में एक कांग्रेस कर्मी बैशाखू कर्मकार की मौत गोली लगने से हो गयी। जबकि दो तृणमूल कर्मी गोली लगने की सजह से घायल बताये जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस का दावा है कि बैशाखू की मौत धक्का-मुक्की के दौरान हार्ट अटैक से हुई है। इलाके में भारी संख्या में पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने ईंटों से हमला कर दिया जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। स्थानीय तृणमूल नेता जाकिर अबेदिन का आरोप है कि शनिवार की सुबह कांग्रेस समर्थकों ने बम व बंदूकों से तृणमूल कर्मियों पर हमला बोल दिया। हालांकि कांग्रेस नेता सइदुल इस्लाम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि तृणमूल समर्थकों ने गोली व बमों से कांग्रेस कर्मियों पर हमला बोला है। यहां तक कांग्रेस के पार्टी ऑफिस को भी तोड़ा गया है।
कांग्रेस व तृणमूल समर्थकों में मुठभेड़, 1 की मौत
