कांग्रेस व विपक्ष द्वारा लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश की गई : मनोज सिन्हा

Manoj-sinha.jpg

गाजीपुर :  कांग्रेस व विपक्ष के रवैये से नाराज मनोज सिन्हा ने  आज कहा की कांग्रेस व विपक्ष द्वारा देश की संसद के बजट सत्र को न चलने देकर लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश की गई | मनोज सिन्हा ने कहा की वो इसके विरोध  मे देशभर में चल रहे उपवास के क्रम में  वो भी  १२ अप्रैल को गाजीपुर में 12 बजे सरयू पाण्डेय पार्क में पार्टी के विधायकों एवं कार्यकर्ता साथियों के साथ उपवास कार्यक्रम मे बैठेंगे |  इसी के साथ मनोज सिन्हा भी उन कई नेताओ में शामिल हो गए है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ १२ अप्रैल को  विरोध जताने के लिए उपवास पर बैठेंगे |

ऐसा कहा जा रहा की संसद ना चलने से बीजेपी कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों से खासी नाराज़ है और वो विपक्षी पार्टियों के इस नकरात्मक रवैये को जनता के सामने रखना चाहती है जिससे की वो कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों की मंशा को सबके सामने रख पाए   |

 

Share this post

Leave a Reply

scroll to top