कोलकाता : कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के नाम पर ही कुछ ठगों ने फर्जी जीएसटी अकाउंट खोल दिया। इस मामले के संबंध में मेयर ने कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी व साइबर सेल को एक चिट्ठी लिखी और घटना का उल्लेख किया। वहीं घटना के संबंध में लालबाजार के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गयी है। सूत्रों के अनुसार मेयर ने लिखित शिकायत के जरिए कहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से एक फर्जी जीएसटी अकाउंट खोला है। उन्होंने शिकायत में फर्जी अकाउंट खोलने के लिए इस्तेमाल किये गये मोबाइल नं. का भी जिक्र किया है। वहीं उन्होंने बताया कि उनके नाम पर उसी नं. के जरिए एक फर्जी ईमेल आई.डी. भी बनाई गयी है। मेयर ने इस बात से चिंता जताते हुए कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं और रोजाना उन्हें कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना पड़ता है। मेयर का आरोप है कि इसी दौरान किसी ने छल के जरिए इस घटना को अंजाम दिया होगा।
कोलकाता के मेयर के नाम पर खोला गया फर्जी जीएसटी अकाउंट
