कोलकाता पुलिस ने शमी के भाई को किया तलब

images-10.jpeg

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी की पत्नी द्वारा लगाए गये संगीन आरोपों के मामले में उनके बड़े भाई हसीब को समन भेजा गया है। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस ने हसीब को गत 14 अप्रैल को लालबाजार में पेश होने के लिए चिट्ठी भेजा था, मगर किसी कारण वह लालबाजार नहीं आ पाया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि हसीब के दुबारा समन भेजा गया है जिसके तहत उसे आगामी 18 अप्रैल को लालबाजार आने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि मो. शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा हसीब पर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। मालूम हो कि इस विषय पर हसीब से कोलकाता पुलिस अहम पूछताछ कर सकती है।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top