
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पर नहीं देना होगा सर्विस चार्ज
नई दिल्ली: ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने वालों के लिए खुशखबरी है, ऑनलाइन ट्रेन टिकट अब 30 जून तक सर्विस टैक्स से मुक्त रहेंगे. सरकार ने डिजिटल मोड से पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग को सर्विस टैक्स से मुक्त कर दिया था. यह योजना नोटंबदी के बाद 23 नवंबर, 2016 को शुरू गई थी. रेल मंत्रालय के सीनियर अफसर ने कहा कि इस साल ये सुविधा 31 मार्च तक दी गई थी, जिसे अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है.