कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के गॉल्फ ग्रीन इलाके से एक 15 वर्षीया किशोरी को रक्तरंजित अवस्था में बरामद किया गया। वह कक्षा 9 की छात्रा है और उसी इलाके में स्थित एक बस्ती की रहने वाली है। किशोरी के परिजनों के अनुसार गुरुवार की सुबह वह स्कूल के लिए घर से निकली थी मगर वापस घर नहीं लौटी। इस दौरान शुक्रवार की सुबह उसे उक्त स्थान स्थित एक हाउसिंग कांप्लेक्स से बरामद कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताइं जा रही है। पुलिस के अनुसार जब किशोरी को बरामद किया गया तब उसने सल्वारकमीज पहन रखी थी और स्कूल यूनिफॉर्म उसके बैग में रखा था जो कि घटनास्थल से बरामद हुआ। पुलिस प्राथमिक तौर पर अनुमान लगा रही है कि किशोरी से दुष्कर्म कर अभियुक्तों ने उसे वहां फैंक दिया होगा।
गॉल्फ ग्रीन से रक्तरंजित अवस्था में मिली किशोरी
