कोलकाता : महानगर में एक घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी के संबंध में घर के मालिक एल.के. पाण्डेय ने जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उक्त घटना मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट स्थित 5 मंजिले इलारत की है। शिकायतकर्ता उक्त इमारत के दूसरे तल्ले पर रहते हैं। लिखित शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 6.30 बजे वे नींद से उठ गये थे। उठने के बाद उन्होंने घर का दरवाजा हलका खोल का रखा था और वे किसी काम में जुटे हुए थे। आरोप है कि इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुस कर चंद मिनटों के अंदर कुर्ते से कई मुख्य दस्तावेज व नकद 4 हजार रुपये चुरा लिए। वहीं दूसरी ओर घर से निकलते वक्त चोर शिकायतकर्ता की पत्नी का मोबाइल भी ले गया।
घर से चोरी
