जनरल इलेक्ट्रिकल्स के डीजल लोकोमोटिव वर्क्स का काम प्लान के मुताबिक चल रहा है

marhowrah-generel-electronics-diesel.jpg

बिहार के मढ़ौरा में लगने वाले जनरल इलेक्ट्रिकल्स के डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के सन्दर्भ में ये बात स्पष्ट है की सरकार के फैसले बदलते नहीं है। जनरल इलेक्ट्रिक से हुआ समझौता अस्तित्व में है और काम प्लान के मुताबिक चल रहा है। बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण का कार्य पहले से ही चल रहा है जिसे भविष्य में और गति दी जायेगी। जनरल इलेक्ट्रिकल्स के शीर्ष प्रबंधन की मुलाकात हुयी और उनसे लाभकारी चर्चा भी हुयी है।
वाराणसी में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स में डुअल व इलेक्ट्रिक इंजन बनना शुरू हो गया है।

मनोज सिन्हा

Share this post

Leave a Reply

scroll to top