जमीन दिलाने के नाम पर ठगी को देता था अंजाम

thagi.jpg

कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों में लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर ठगी को अंजाम देने के आरोप में फ्रांसिस चटर्जी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त साल्टलेन के सेक्टर तीन का रहने वाला है। अभियुक्त को उर्मिला दास नामक एक महिला द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत के आधार पर विधाननगर साउथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीड़िता उर्मिला का आरोप है कि अभियुक्त ने कोलकाता लेदर कांप्लेक्स इलाके में जमीन दिलाने का दावा कर उससे लाखों रुपये लिए मगर जमीन नहीं दिलाई। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को पाता चला कि अभियुक्त ने इस प्रकार कई लोगों को चूना लगाया है।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top