कोलकाता : एक अभियान के तहत राज्य पुलिस ने दक्षिण 24 परगना जिले में सुंदरवन के कैखाली के जंगलों से 5 लुटेरों को भारी मात्रा में असला व बारूद के साथ पकड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना मिली कि कैखाली के जंगलों में कुछ बांग्लादेशी समुन्द्री लुटेरे डकैती की योजना बना रहे हैं। खबर मिलते ही नदी क्षेत्र में अपराधों पर रोकथाम में माहिर विशेष दस्ते बारुइपुर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मो. अबुर रहमान मोरोल (43), मिस्बा गाजी (25), जहिर शेख (19), अबदुल्ला अल ममून (19) व जहांगीर आलम गजी (19) हैं। सभी बंग्लादेश के सातखिरा और खुलना जिले के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के पास से 5 देशी रायफल, एक देशी रिवाल्वर, 7 कारतूस व 7 बम जब्त किये गये हैं। सूत्रों ने बताया कि सभी डकैत सुंदरबन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को लूटने के मकसद से भारतीय सीमा में घुसे थे। वहीं दूसरी ओर अभियुक्त लुटेरे मछली व शहद के जहाजों के भी लूटने की योजना बना रहे थे। तीन हफ्ते पहले इसी क्षेत्र के पीरखाली जंगल में बारुइपुर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप व उक्त अभियुक्तों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने उक्त गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
डकैती की योजना बनाते 5 बांग्लादेशी समुन्द्री लुटेरे गिरफ्तार
