तस्वीर मे तो दोस्ती अच्छी दिख रही है

modi-xinping.jpg

चीन : भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजकल चीन के दौरे पर है | चीन से  भारत के संबंधो का सच अब  किसी से छिपा नहीं है | जहा डोकलाम पर भारतीय और चीनी सिपाही दो दो हाथ करते हुए देखे जा रहे है वही भारतीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और उनके चीनी समकक्ष शी शिनफिंग बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से साथ देखे गये |  तस्वीरों मे दोनों नेता काफी खुशमिजाजी के साथ देखे जा रहे है | दोनों राष्ट्र के लोग भी यही आशा करेंगे की इसी खुशमिजाजी के साथ सीमा विवाद का भी हल निकल जाये |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चीन दौरे की कुछ तस्वीरे

              

Share this post

Leave a Reply

scroll to top