कोलकाता : शनिवार की रात लगभग 11 बजे दक्षिणेश्वर स्काई वाक की साइट पर अचानक एक बुलडोजर पलट गया। जानकारी के अनुसार रात के वक्त साइट पर काम चल रहा था। इस दौरान साइट पर स्थित बुलडोजर अचानक पलट कर रिक्शा के ऊपर गिर गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात के वक्त साइट पर काम करने वाले कर्मी शराब की नशे में लापरवाही से काम करते हैं।
दक्षिणेश्वर स्काई वाक का काम करते वक़्त बुलडोजर पलटा
