
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कार का पीछा कर रहे थे छात्र
नई दिल्ली : दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चार लड़कों के खिलाफ शिकायत दी है. चारों लड़कों पर आरोप है कि वह अपनी कार से स्मृति ईरानी की सरकारी गाड़ी का पीछा कर रहे थे. चारों आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. घटना के वक्त सभी आरोपी नशे में थे.
घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एयरपोर्ट से अपने आवास की ओर जा रही थी. उसी दौरान उन्होंने महसूस किया कि एक कार काफी वक्त से उनका पीछा कर रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी गाड़ी का पीछा होते देख साहसिक फैसला लिया और खुद उन लड़कों की कार का पीछा करना शुरू कर दिया.