हावड़ा : राज्य सचिवालय नवान्न के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति को मौत हो गयी। मृतक का नाम बापन साहा है । एस एस के एम् अस्पताल में सुबह 5 बजे उसने अंतिम सांस ली। मृतक की पत्नी शर्मिष्ठा सहा ने बताया कि बुधवार की सुबह 9 बजे बापन घर से नौकरी की तलाश में निकला लेकिन देर शाम तक घर वापस नही आया। इसके बाद परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। शर्मिष्ठा ने बताया कि बापन दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। जुलाई महीने मे पिता की मौत हो जाने के बाद बापन घर आया तो उसको नौकरी चली गयी। इसके बाद से ही बापन उदास रहने लगा। इस बीच एक दिन घर केबपस्स हो रहे अवैध निर्माण का विरोध करने पर प्रमोटर ने उसके पति से मारपीट की कोशिश की थी। साथ उसे धमकी भी दी थी। शर्मिष्ठा के अनुसार अगर पुलिस ने उसके पति को खोजने की कोशिश की होती वह आज ज़िंदा होता । वही दूसरी और बापन की आत्महत्या की वजह पता करने के लिए भाजपा युवा मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता ओमोराक्ष सिंह ने बताया कि बापन ने अवैध प्रमोटिंग से परेशान होकर आत्महत्या की है।। उन्होंने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ करवाई मांग करते हुआ प्रदर्शन किया |
नवान्न के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक की मौत, भाजपा युवा मोर्चा ने किया थाना घेराव
