कोलकाता : महानगर में ठगों ने निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट लगाने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। ठगी के संबंध में पंचन्नान ग्राम के रंजन दस ने तिलजला थेन में शिकायत दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि एलीवेटर प्राइवेट लिमिटेड के 4 लोगों से कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात हुई। चारों ने शिकायतकर्ता को उसके निर्माणाधीन इमारत में 2 लिफ्ट लगाने का दावा किया। इसके एवज में चारों ने शिकायतकर्ता से 2,92,500 रुपये एडवांस के तौर पर लिए। आरोप है कि रुपये लेने के बावजूद अभियुक्तों ने शिकायतकर्ता के निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट नहीं लगवाया।
निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट लगाने के नाम पर ठगी
