कोलकाता : तपसिया में दीवार के निर्माण को केंद्र कर दो गुट आपस में भिड़ गये। इस झड़प में 2 लोगों के घायल होने की खबर है। उनके नाम शेख सुन्नाट (50) व छोटू दे (20) हैं। उक्त घटना तपसिया थाना अंतर्गत क्रिस्टोफर रोड स्थित 3 नं. रेलवे ब्रिज की है। सूत्रों के अनुसार सोमवार की देर रात उक्त स्थान पर एक गुट के लोग दीवार का निर्माण कर रहे थे। यह देख दूसरे गुट के लोगों ने विरोध किया। देखते ही देखते बहसा-बहसी झड़प में तबदील हो गयी और दोनों गुट की ओर से लगभग 25 लोग वहां एकदूसरे पर टूट पड़े। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर इलाका खाली किया। इस मामले में दोनों गुटों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है।
निर्माण को केंद्र कर दो गुटों भिड़े
