कोलकाता : पर्णश्री थाना अंतर्गत डायमंड हारबर रोड पर अचानक पेड़ गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक का नाम निरुष मिंज 65 था। वह पारी गुलेपाड़ा का रहने वाला था। मंगलवार की रात वह अपने बेटे के साथ घर के कुत्ते को टिका लगवाने के लिए उक्त स्थान पर गया हुआ था। वृद्ध दुकान के बाहर खड़ा था जबकि उसका बेटा कुत्ते को ले कर दुकान के अंदर टिका लगवाने गया। इस दौरान तेज हवा के कारण एक पेड़ की टहनी टूट कर वृद्ध के ऊपर गिर गयी और वह उसके नीचे दब गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पेड़ गिरने से वृद्ध की मौत
