कोलकाता। बरानगर थाना की पुलिस ने जाली नोट छापने के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। छापामारी के दौरान नोट छापने में इस्तेमाल किये जाने वाले तीन स्कैनर जब्त किये गये हैं। नोट के लिए उपयोग किये जाने वाले आस्ट्रेलियन पेपर, काफी संख्या में 200 रूपये के जाली नोट भी बरामद किये गये हैं. 200 रूपये के नोट का ब्लॉक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कृष्ण पारो बताया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस से मिली खबरों के अनुसार शनिवार की सुबह बरानगर थाना की पुलिस ने अनन्या सिनेमा के निकट एक घर में छापामारी की. पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस का अनुमान है कि उनके साथ कई और लोग भी जुड़े हो सकते हैं.
बरानगर में जाली नोट छापने के कारोबार का भंडाफोड़
