कोलकाता : करया थाना अंतर्गत एसबीआई बालीगंज पार्क ब्रांच मेें एक व्यक्ति से पाकेटमारी की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति उक्त बैंक की शाखा में गया हुआ था। आरोप है कि बैंक के अंदर अज्ञात ने उसके बैग से कुछ सामान व 5 हजार रुपये नकद च्ाुरा लिए।
बैंक में व्यक्ति से पाकेटमारी
