कोलकाता : बड़ाबाजार में धड़ल्ले से चल रहे ऑनलाइन आईपीएल बेटिंग का भंडाफोड़ किया गया है। घटना के संबंध में कोलकाता पुलिस के डीडी विभाग ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अमजद अली उर्फ टिटू व जियाउद्दीन उर्फ विक्की हैं। उक्त घटना जोड़ासांको थाना अंतर्गत एम.एस लेन की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों उक्त स्थान पर पिछले कुछ दिनों से सट्टेबाजी के गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। अभियुक्तों के पास से 4 फोन, लैपटॉप व नकद जब्त किये गये हैं।
बड़ाबाजार, ऑनलाइन बेटिंग का भंडाफोड़
