कोलकाता : महानगर के 2 विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटना प्रकाश में आई है। गार्डनरीच थाना अंतर्गत जी.आर. रोड पर स्थित क्लिस्टल प्लाजा के पहले तल्ले पर अचानक आग लग गयी। सुबह के लगभग 10.10 बजे घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के 4 इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दूसरी घटना भवानीपुर थाना अंतर्गत बिशॉप लेफ्राय रोड की है जहां एक आवासीय इलारत में अचानक आग लग गयी। तड़के लगभग 3.05 बजे घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के 2 इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार इलारत में लगे मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से आ लगी होगी। दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
महानगर के 2 इलाकों में लगी आग
