मुख्यमंत्री ने श्रेयसी सिंह को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

Nitish-Kumar-khabrilal.jpg

पटना, ११ अप्रैल २०१८ :- मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कास्ट में आयोजित हो रहे कामनवेल्थ २०१८ खेलो के डबल ट्रैप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जितने वाली भारतीय महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह , जो मूलत: बिहार की निवासी हैं को हार्दिक सुभकामनाये दी हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है | मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रेयशी सिंह ने कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जित कर राज्य एवं देश को गौरवान्वित किआ है| मुख्यमंत्री ने कहा की श्रेयशी सिंह प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचे और प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करती रहे, ऐसी मेरी कामना है |

Share this post

Leave a Reply

scroll to top