कोलकाता : शुक्रवार को विधाननगर के 2 इलकों से लगभग 100 किलो मृत जानवरों के सड़े हुए मांस जब्त किये गये। शुक्रवार की सुबह लगभग 9.30 बजे एयरपोर्ट के गेन नंबर 2.5 के पास स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो दुकान में मांस सप्लाई करने आया था। उसके साथ दुकान के मालिग को भी दबोचा गया। स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि उक्त मांस सड़ा हुआ है और उन्होंने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के नाम मो. नसिरुद्दीन गाजी (21) व जनार्धन सिंह (48) हैं। गाजी मांस का सप्लायर है और सिंह उक्त स्थान पर वाई.एफ.सी. नामक होटल का मालिक है। अभियुक्त सप्लायर से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने इस बात का खुलासा किया कि वह एक चिकेन भंडार से उक्त मांस खरीद पर दुकानों में सप्लाई करता है। उसने बताया कि उक्त भंडार न्यू टाउन थाना अंतर्गत नवापाड़ा में स्थित है जो कि एक नामी मॉल के ठीक पीछे है। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट थाना पुलिस व न्यू टाउन थाना पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन के तहत भंडार में छापेमारी की। छापामारी के दौरान पुलिस को उक्त भंडारे में 5 बड़े फ्रीजर मिली जिनके अंदर मृत जानवरों के सड़े हुए मांस प्लास्टिक में पैक कर के रखे हुए थे। इस दौरान भंडारे में काम कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के नाम मो. शाहनूर रहमान मोल्ला (39), पैर अली सरदार (36), अतिसिन मल्लिक (25), सैफुद्दीन गाजी (26), मो. शहराब मल्लिक (40), व रिजाउल मोल्ला (19) हैं। वहीं दूसरी ओर ढाली चिकेन शॉप नामक उक्त भंडार के मालिक राहुल कुड्डूस व्यपारी व कौशर अली ढाली फरार बताए जा रहे हैं।
मृत जानवरों के सड़े मांस सप्लाई करने के मामले में 8 गिरफ्तार
