कोलकाता : दमदम मेट्रो स्टेश पर एक प्रेमी जोड़े की पिटाई के बाद महानगर में प्रतिवाद की लहर तेज हो गयी है। इसी क्रम में कुछ युवतिया ग्ाुरुवार को दमदम मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी हो कर उस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं। कथित तौर पर इस दौरान एक अधेड़ उनकी तरफ आया और उन्हें अपशब्द कहने लगा। आरोप है कि इसका विरोध करने पर उस व्यक्ति ने एक युवती के शरीर को अभद्रता से स्पर्श किया और उसे गालियां देने लगा। कुछ ही देर में कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गये और उस व्यक्ति की भाति युवतियों से छेड़छाड़ की। एक युवती का कहना है कि जब कुछ युवक उन लोगों को पकड़े ने आए तब सबने मिल कर उन्हें पीटा और मेट्रो स्टेश के अंदर भाग गये। वहीं दूसरी आरे आरोप है कि अभियुक्तों को पकड़ने की कोशिश करने गयी युवतियों को अंदर जाने से रोक दिया गया। घटना के संबंध में सिंथी थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है।
मेट्रो स्टेंशन में जोड़े की पिटाई का विरोध कर रहीं युवीतयों से छेड़छाड़
