कोलकाता : मोचीबाजार मामले में प्रतिवाद लालटू मजुमदार की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पहले मानिकतल्ला थाना अंतर्गत मोचीबाजार इलाके में लालटू ने देखा कि भोला शाह नामक एक व्यक्ति शराब की नशे में 3 वर्ष की बच्ची को बुरी तरह पीट रहा है। लालटू ने जब इसका विरोध किया तो भोला ने उसपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बताया गया है कि अभियुक्त ने लगातार लालटू की सिर पर वार किया था और इस घटना के बाद से वह फरार बताया जा रहा है।
मोचीबाजार मामले में प्रतिवादी की मौत
