कोलकाता : महानगर में 2 युवतियों पर कुछ बदमाशों द्वारा एसिड से हमला करने की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िताओं के नाम सुभाप्रिया दास व अनुष्का रॉय हैं। लिखित शिकायत में सुभाप्रिया न पुलिस को बताया कि वो अपनी बहन व आकाश नामक एक लड़के के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान ललाज़ो बिल्डिंग के सामने दूसरी दिशा से आ रही एक टैक्सी से कुछ बदमाशों ने उनपर एसिड फेंक दिया। उक्त घटना की शिकायत रबीन्द्र सरोवर थाने में कराई गई है। अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गयी टैक्सी को कालीघाट इलाके से बरामद की गई है।
युवतियों पर एसिड से हमला
