हावड़ा: लिलुआ थाना के नेताजी सुभाष रोड स्थित एक घर में अचानक आग लग गयी। मौके पहुँचे दमकल के इंजिनों ने आग को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति गैस स्टोव पर कुकर में चावल चढ़ाकर शराब पीने लगा। शराब पीते हुए वह सो गया। या बिच कुकर में अचानक आग लग गयी। पड़ोसियों ने घर में आग लगी देख लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी।
लिलुआ में घर में लगी आग
