हावड़ा : लिलुआ के पटुआपाड़ा इलाके में कारखाने के अंदर एक श्रमिक की अस्वाभाविक मौत हो गयी। मृतक का नाम राजेश वर्मा (38) है। पुलिस के अनुसार रविवार की रात कारखाने में काम करने के बाद राजेश कारखाने के अंदर बने ऑफिस में सो रहा था। सोमवार की सुबह जब अन्य श्रमिक काम पर आये तो उन्होंने राजेश को सोते देख उसे उठाने की कोशिश की। काफी देर बाद भी उसके नहीं उठने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लिलुआ में श्रमिक की अस्वाभाविक मौत
