वाहनों में गोवंश भरकर ले जा रहे थे तस्कर, लोगों ने की पिटाई, एक की हार्ट अटैक से मौत

cowsअलवर। अलवर के बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर गौ-तस्करों की कुछ लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। इसके दो दिन बाद एक तस्कर की अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस मामले को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने गंभीरता से लिया है और सभी तरह के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है। यह हुआ मामला…

– बहरोड़ के जागुवास चौक औद्योगिक क्रॉसिंग पर शनिवार को 15 गौ-तस्कर 6 वाहनों में गाय भरकर ले जा रहे थे।
– यहां कुछ लोगों को इसकी सूचना मिली कि बड़ी संख्या में गाय तस्करी के लिए ले जाई जा रही हैं।
– इसके खिलाफ यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने सभी वाहनों को रोक लिया।
– वाहनों को ले जा रहे 15 गौ-तस्करों को नीचे उतारा और उनसे पूछताछ की।
– पूछताछ में वे कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाए कि वे इन्हें कहां ले जा रहे हैं? क्या करेंगे?
– इस पर वहां कुछ संगठनों के लोगों ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया और मारपीट शुरू कर दी।
– जिन वाहनों में गाय भरकर ले जाई जा रही थी, उनमें तीन कैंटर, दो पिक-अप और एक बोलेरो गाड़ियां थीं। इन वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
– हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा।
– पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने थाने पर प्रदर्शन भी किया।

मारपीट में 5 जने घायल, एक की मौत

– घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मारपीट में घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
– घटना के बाद सोमवार रात इनमें से एक हरियाणा में नूंह के जयसिंहपुर निवासी 50 साल के पहलू खां की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक पहलू की मौत हार्ट अटैक से हुई।
– पहलू की मौत के बाद उसकी डैड बॉडी का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।
– हालांकि विरोध में परिजनों ने डेडबॉडी लेने से इनकार कर दिया, बोले- जब तक मारपीट करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वे बॉडी नहीं लेंगे।

10 गौ-तस्कर गिरफ्तार, मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा

– पुलिस ने 5 मुकदमे गौ-तस्करों के खिलाफ दर्ज किए हैं।
– इनमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
– जबकि गौ-तस्कर के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
– मारपीट के बाद एक गोतस्कर की मौत के बाद हत्या की धारा 302 जोड़ दी गई है।
– पुलिस ने वाहनों को भी जब्त कर लिया।

घायलों की अस्पताल से छुट्टी

– गौ-तस्कर की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी अस्पताल पहुंचे थे।
– घायल चार जनों को रविवार को छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन पहलू का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा था।
– हालत नाजुक हुई तो उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
– सूचना पर एसडीएम सुरेश यादव, एडिशनल एसपी प्रदीप रिणवा, डीएसपी परमाल गुर्जर, थाना अधिकारी रमेश सिनसिनवार आदि अस्पताल पहुंचे।
– प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर सोमवार देर रात पोस्टमार्टम करवाने की कोशिश की, लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने और शव लेने से इनकार कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए।
– मंगलवार सुबह अधिकारियों के समझाने पर पोस्टमार्टम कराया गया।

कानून हाथ में लेने का हक नहीं
– इस पर गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि गोवंश तस्करी के आरोप में कुछ लोगों तथा पिटाई से एक की मौत के मामले में केस दर्ज किया है।
– उन्होंने कहा कि राजस्थान से गौ तस्करी के खिलाफ कानून बना हुआ है। वहीं गोरक्षकों को भी कानून हाथ में लेने का कोई हक नहीं है।
ये कहा एएसपी ने– एएसपी पारस जैन ने बताया की तीन दिन पूर्व गाय भरकर ले जा रहे लोगों को पकड़कर उनके साथ मारपीट की गई थी। उसमें से एक की देर रात मौत होने पर आज पोस्ट मार्टम करवा दिया है। पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top