शाहनवाज हुसैन ने अपने फेसबुक पेजपर यह साझा किया और लिखा
मेरे मित्र श्री राजीव प्रताप रूढ़ि जी के गाँव मे आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज के द्वारा हो रहें श्रीमद्भागवत कथा जो पिछले 8 तारीख से रही हैं उसमे सामिल हुआ। कथा मे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नित्यानंद राय जी व बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री माननीय श्री नागेन्द्र नाथ जी भी उपस्थित हुए, स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया आदरणीय अवधेशानंद जी बहुत अच्छे संत हैं सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखते हैं।
मगर शाहनवाज हुसैन ने भी राजीव प्रताप रूडी की भांति ही उसी स्थल से ५ की मी की दुरी पर मुबारकपुर गाँव जाकर अरुणाचल प्रदेश मे हुए एमआई -17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शहीद अनिल कुमार सिंह के परिवार से मिलना उचित नहीं समझा ।