श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने दी लसिथ मलिंगा को चेतवानी

lasith-malinga.jpg

7 महीनों से टीम से बाहर चल रहे श्रीलंकन तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा  की मुश्किलें बढ़ते हुए दिखाई दे रही है |श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय टीम मे चुने जाने  के लिए उन्हें घरेलु क्रिकेट खेलने के लिए कहा जिसके जवाब मे लसिथ मलिंगा ने कहा  कि वो आईपीएल समाप्त होने के बाद ही घरेलु क्रिकेट खेल पायगे  | आईपीएल २०१८ के नीलामी मे ना बिकने पर लसिथ मलिंगा  मुंबई इन्डियनस की टीम से मेंटर के रूप मे जुड़े है  | कयास ये भी लगाये जा रहे है कि लसिथ मलिंगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाला है |
लसिथ मलिंगा ने आगे कहा कि अगर श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड कहती है तो वो जून मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने  के लिए तैयार है वही श्रीलंकन बोर्ड के हवाले से कहना  है  कि अगर मलिंगा घरेलु क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो उनके टीम मे चयन पर विचार नहीं किया जायेगा |

Share this post

Leave a Reply

scroll to top