कोलकाता : सर्वे पार्क के संतोषपुर एवेन्यू में एक घर से लाखों के सोने व्आभूषण चोरी कर लिए गए। घटना को लेकर संदीपन कुंडू ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार संदीपन ने बताया कि 15 अक्टूबर को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सिक्किम घूमने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उनके फ्लैट पर ताला लगा हुआ था। 18 अक्टूबर की सुबह संदीपन को पड़ोसी ने फ़ोन कर खबर दी की किसी ने उनके घर में चोरी की है। 19 अक्टूबर की शाम को घर में पहुचने पर देखा की फ्लैट के अंदर स्टील अलमारी से 3 सोने के चैन, 3 हीरे के जेवरात, अंगूठी, नगद 15 हज़ार, सोने के कंगन सहित अन्य चांदी के आभूषण चोरी कर ली। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि संदीपन के फ्लैट के बाहर में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी की वारदात कैद हो गयी है।
सिक्कीम घूमने गये परिवार के घर से लाखों के आभूषण चोरी
