आजकल अपने क्षेत्र मे काफी सक्रिय है राजीव प्रताप रूडी

rajeev-pratap-rudy.jpg

छपरा : मंत्रालय गवाने के बाद अक्सर देखा गया है कि नेता निराश हो जाते है पर ऐसा कुछ छपरा सारण से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ नहीं हुआ | राजीव प्रताप रूडी जो की कौशल विकाश मंत्री हुआ करते थे नरेन्द्र मोदी की सरकार मे जब किसी कारन उनके हाथ से मंत्रालय चला गया तो निराश होने की जगह वे कुशल तरीके से जन प्रतिनिधि होने का कर्तव्य पूरा जुट गये है | वो आजकल अक्सर अपने क्षेत्र मे दौरों पे देखे जा रहे है | सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ लोगो को मिल रहा है कि नहीं इसकी भी जानकारी लेने के लिए वो विभिन्न कार्यालयों में जा रहे है |
कई जगह स्वयं ही सरकारी केन्द्रों पर फसल के बीज बाटते दिख रहे है वही कही महिला सशक्तिकरण के लिए भी कई योजनाओ मे हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हुए दिखाई परते है |

दिव्यांगजनों के तरफ जो मोदी सरकार की निति है उसपर भी संसद महोदय ने पैनी नज़र बनाये रखीं हुयी है| उन्हें सरकार द्वारा चलित योजनाओ का लाभ मिल रहा है या नहीं इस पर भी उनका खासा ध्यान है | वे अक्सर दिव्यांगजनों के साथ भी देखे जा रहे है|

जब हमारी टीम ने वहा के स्थानीय लोगो से बातचीत की तो कुछ लोगों का यही कहना था कि मंत्री रहते हुए भी राजीव प्रताप रूडी लोगो के लिए समय जरुर निकलते थे | वही कुछ लोगो का कहना था की मंत्रालय जाने के कारन राजीव प्रताप रूडी इतने सक्रिय हुए है | एकतरह से कहा जाये की जनता जिस उर्जा की खोज अपने जनप्रतिनिधियों मे तलाशती है वो उर्जा अभी  राजीव प्रताप रूडी मे देखने मिल रही है |

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top