ऑस्ट्रेलियन टीम के नये कोच होंगे जस्टिन लैंगर

justin-langer.jpg

सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सारे अटकलों को विराम देते हुए टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों मे से एक जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया है | इसी के  साथ रिक्की पोंटिंग और जैसन गिल्लेस्पी के नामों पे चल रही अटकले भी  थम गयी | दरअसल जस्टिन लैंगर हाल ही  के समय मे कुछ अवसरों पर डैरेन लेहमन  की गेरमौजुदगी मे कोच पद संभाल चुके है | इन्ही कारणों से जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कोच पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था | २०१३ के भारत दौरे में  होमवर्क एपिसोड के बाद से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी कोच से तौबा कर लिया है इसीलिए कोई भी विदेशी उम्मीदवारों  नाम सामने  नहीं आया |

जस्टिन लैंगर को  बॉल टेम्पेरिंग दुर्घटना को भुला टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी | जस्टिन लैंगर के लिए आने  वाला समय आसान नहीं दिख रहा है जहा स्टीवन  स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना  उनके पास एक अनुभवहीन टीम है वही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट प्रेमियों का विश्वास हासिल करना भी एक बड़ी चुनौती होगी |

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top