दुरंतो एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम का छापा

Top of Form

duranto express

नागपुर। नागपुर से मुंबई के लिए निकली दुरंतो एक्सप्रेस में इगतपुरी में तड़के 3 बजे रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम ने शक के आधार पर छापा मारा। इस दौरान बर्थ को लेकर गड़बड़ी करते हुए मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तीन टीटीई पकड़े गए। उनके पास ऑन रिकार्ड जमा पैसों के अलावा ज्यादा पैसे मिले। साथ ही किसी के नाम से उपलब्ध बर्थ पर कोई और सफर करने के मामले भी सामने आए। बताया गया कि रेलवे बोर्ड को इस संबंध में काफी शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर यह जांच अभियान चलाया गया था। हालांकि इस संबंध में फिलहाल मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। शुक्रवार को नागपुर से इस गाड़ी में गए टीटीई के वापस आने पर मामले का खुलासा हो सकेगा।

नॉन स्टॉप चलने का उठाते हैं फायदा

नागपुर से मुंबई की ओर जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस नागपुर से निकलने के बाद भुसावल व इगतपुरी में रुकते हुए मुंबई तक चलती है। नॉन स्टॉप गाड़ी रहने के कारण इसमें नागपुर मंडल का स्टाफ ही गंतव्य तक चलता है। गाड़ी में एसी व जनरल बोगी होती है। नियमानुसार गाड़ी में जनरल टिकट के आधार पर यात्रियों को बर्थ नहीं दी जा सकती है। साथ ही नए नियमों के तहत टीटीई द्वारा यात्रियों को बर्थ उपलब्ध कराने का अधिकार भी अब नहीं है। बावजूद इसके उपरोक्त गाड़ी में इस तरह के मामले होने की जानकारी रेलवे बोर्ड को मिली थी। जिसके आधार उपरोक्त जांच की गई है। बताया गया कि इससे पहले भी दो बार गाड़ी को चेक किया गया था, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा था। इसके बाद गुरुवार के तड़के पुन: छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 3 टीटीई ट्रैप हुए हैं। सूत्रों के अनुसार इस गाड़ी में चढ़ने के पहले टीटीई द्वारा जेब में कितने पैसे हैं यह ऑन रिकार्ड रखा जाता है, लेकिन तड़के इगतपुरी में हुई जांच में इनके पास ज्यादा पैसे मिले। यही नहीं दूसरों के नाम पर सफर करनेवाले यात्री भी मिले।

इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी हमारे पास नहीं आई है।

-बृजेश कुमार गुप्ता, डीआरएम, मध्य रेलवे नागपुर

Bottom of Form

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top