दूसरा वनडे: आखिरी ओवर में 10 रन नहीं बना सके भारत के धुरंधर, नहीं चले 5 बैट्समैन

स्पोर्ट्स डेस्क.न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के दूसरे वनडे में भारत 6 रन से मैच हार गया। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हुए इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा, जिससे सारा प्रेशर बाकी प्लेयर्स पर आ गया और टीम के हाथ से मैच निकल गया। जीत के लिए टीम इंडिया को 243 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 49.3 ओवर में 236 रन पर ऑल आउट हो गई। आखिरी ओवर में भारत 10 रन भी नहीं बना सका। ये प्लेयर बने भारत की हार के विलेन…
– महेंद्र सिंह धोनी
– रोहित शर्मा
– विराट कोहली
– मनीष पांडेय
– अजिंक्य रहाणे
महेंद्र सिंह धोनीः
– टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए।
– उन्होंने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। जबकि इस ग्राउंड का रिकॉर्ड इससे बिल्कुल उलट था।
– यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ही ज्यादातर मैचों में जीतती आई है।
ड्रॉप किया कैच
– मैच में धोनी ने न्यूजीलैंड के लिए सेन्चुरी लगाने वाले विलियम्सन का आसान कैच भी छोड़ा।
– धोनी ने ये कैच अक्षर पटेल की बॉल पर तब छोड़ा, जब विलियम्सन 59 रन पर खेल रहे थे।
– इस जीवनदान के मिलने के बाद उन्होंने 118 रन की इनिंग खेली।
धीमी बैटिंग की
– धोनी ने इस मैच में काफी धीमी बैटिंग भी की। उन्होंने 65 बॉल पर केवल 39 रन बनाए।
– उनकी इस धीमी बैटिंग का खामियाजा आखिरी में पांड्या और उमेश यादव को भुगतना पड़ा।
कैसा था मैच का रोमांच
– मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब थी और उसके सात बैट्समैन का स्कोर 10 रन से कम ही रहा।
– हालांकि, कप्तान विलियम्सन की शानदार सेन्चुरी (118) और लाथम के 46 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 242 रन बना दिए।
– भारत के लिए अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके।
– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। थोड़ी-थोड़ी देर में भारत के विकेट गिरते रहे।
– भारत का कोई बैट्समैन 41 रन से ज्यादा नहीं बना सका। केदार जाधव (41), एमएस धोनी (39) और हार्दिक पांड्या (36) हाएस्ट स्कोरर रहे।
– एक वक्त पर मैच भारत के हाथ से निकल गया था, लेकिन आखिरी ओवरों में पांड्या और उमेश ने टीम को वापस मैच में ला दिया।
– दोनों के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई। हालांकि, 49वें ओवर में पांड्या के आउट होने के बाद फिर भारत के हाथ से मैच निकल गया।
– आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन बुमराह के आउट होने से टीम के हाथ से जीत निकल गई।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top