नहीं खत्म हो रहा है विराट कोहली का क्विनटन डी कोक प्रेम

virat-ipl.jpg

आईपीएल के 11 वे संस्करण मे क्विनटन डी कोक जिन्हें रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 2 करोड़ 80  लाख के दाम पर ख़रीदा था लगातार असफल होते जा रहे है | इसके बावजूद क्विनटन डी कोक को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने अपनी प्लेइंग 11 मे प्रतेक मैच मे जगह दी है | क्विनटन डी कोक ने अब तक के खेले गये मैचों मे   4(4),45(34),26(19),19(12),18(16),53(37),29(27),7(13) के औसतन  स्कोर  बनाये है | रॉयल चैलेंजर बैंगलोर  अपने प्लेइंग 11 मे एक मन्झे हुए तेज गेंदबाज की कमी से झुझ रहा है  फिर भी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के टीम मैनेजमेंट ने  टीम साउथी को अधिकतर मैच में बेंच पर बिठाया जिसका पूरा असर उनकी अनुभवहीन गेंदबाज़ी पर पड़ा |
भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन पार्थिव पटेल जो की पिछले सीजन मे अधिकतर मैचों मे मुबई इंडियन्स के लिए बतौर सलामी  बल्लेबाज़ के रूप में खेले रहे थे उन्हें विराट कोहली ने मौका देना सही नहीं समझा | पार्थिव पटेल का बतौर सलामी बल्लेबाज़ आईपीएल मे अच्छा रिकॉर्ड है उन्हें टीम मे जगह देने से विराट कोहली के पास एक अतरिक्त विदेशी खिलाडी को मौका देने का सीधा सीधा रास्ता खुल जायेगा | अब पार्थिव पटेल आगे के मैचों मे  रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की प्लेइंग 11 मे रहेंगे या नहीं ये तो विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की मैनेजमेंट ही तय करेगी |

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top