पवन कुमार चामलिंग ने तोड़ा ज्योति बासु का रिकॉर्ड

Pawan-Kumar-Chamling.jpg

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के नाम एक अदभुत रिकॉर्ड दर्ज  हुआ है | पवन कुमार चामलिंग सिक्‍किम के मुख्‍यमंत्री के तौर भारतीय इतिहास में सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्‍यमंत्री बन गए।
इससे पहले सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड ज्योति बासु के नाम था जो पश्चिम बंगाल में सीपीएम की 34 साल की सरकार में 23 साल 137 दिन तक मुख्यमंत्री रहे। ज्योति बासु 21 जून, 1977 से पांच नवंबर 2000 तक बंगाल के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने कुल 8,358 दिन राज किया। वही पवन कुमार चामलिंग 12 दिसंबर, 1994 में सिक्किम के मुख्यमंत्री बने और अब तक मुख्यमंत्री वही है | जिससे उनके शासन काल की आयु 23 साल 4 महीने और 17 दिन हो गयी |
पवन कुमार चामलिंग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया |

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top