फर्जी दस्तावेज रैकेट का भंडाफोड़

farzi-kand.jpg

कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल सीआईडी विभाग ने फर्जी दस्तावेज रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम गौतम सरकार (27) है। वह न्यू जलपाइग्ाुड़ी के पूर्व धानतल्ला का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह न्यू जलपाइग्ाुड़ी में मिछले कई दिनों से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। अभियुक्त पूर्व धानतल्ला स्थित नतुन बाजार में सिद्धिदाता वराइटी स्टोर्स एंड कास्मेटिक्स नामक एक दुकान चलाता है और इसी दुकान से वह फर्जी दस्तावेज का रैकेट भी संभालता है। ग्ाुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अभियुक्त को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया। दुकान में तलाशी लेने पर सीआईडी विभाग की टीम नेे 35 फर्जी मार्कशीट, 31 रब्बड़ स्टैंप, लैपटॉप, कलर प्रिंटर, लैमिनेश मशीन व ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किये। सीआईडी सूत्रों के अनुसार फर्जी मार्कशीट विभिन्न यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रम के थे। वहीं फर्जी रब्बड़ स्टैंप विभिन्न स्कूलों के हेड मास्टर, थानों के प्रभारी, पार्षदों व प्रधानों के थे। इसके अलावा जब्त ड्राइविंग लाइसेंस भी फर्जी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अभियुक्त कई तरह के फर्जी दस्तावेज बनाता था और इसके एवज में लोगों से मोटी रकम लेता था।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top