मुर्शिदाबाद से एनसीबी ने किया 1352 नशे का इंजेक्शन जब्त एक आरोपी पकड़ाया तो एक भागने में हुआ कामयाब

drug1.jpeg

कोलकाता : एनसीबी जोनल यूनिट ने मुर्शिदाबाद से बुप्रेनॉर्फिन नामक नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम रिजाउल खान है। वह मुर्शिदाबाद के राधाकांतपुर का रहने वाला है। एनसीबी जोनल हेड दिलीप श्रीवास्तव ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापामारी कर अभियुक्त को मुर्शिदाबाद के लालगोला स्थित मधुपुर से पकड़ा है। अभियुक्त के पास से 1275 बुप्रेनॉर्फिन नामक इंजेक्शन जब्त किया गया है।। जब्त इंजेक्शन की प्रत्येक शीशी में 2 एमएल बुप्रेनॉर्फिन था। इनमें 478 बुप्रेनॉर्फिन की शीशी साइनोफिन नामक कंपनी की थी वहीं अन्य 797 बुप्रेनॉर्फिन की शीशी लुपेगेसिस नामक कंपनी की थी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर रबिउल इसलाम नामक एक व्यक्ति के घर से अतिरिक्त 77 बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन जब्त किये गये जो साइनोफिन कंपनी के थे। वहीं एक अभियुक्त रबिउल फरार होने में कामयाब रहा। दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि वैध तौर पर डॉक्टर नींद के लिए इस्तेमाल करते हैं। लोगों को इस दवा का इस्तेमाल तब ही करना चाहिए जब कोई डॉक्टर इसे लेने की सलाह दे।वहीं नशे के तौर पर इसका इस्तेमाल जानलेवा साबित हो सकता है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बताया कि मुर्शिदाबाद में कई युवक सूखा नशा करते हैं जैसे कि हेरोइन, कोकेन इत्यादि। वहीं हेरोइन व अन्य ड्रग्स की कीमत बहुत ज्यादा है। वहीं बुप्रेनॉर्फिन उन्हें कम कीमत में मिल जाता है जिस वजह से वे आये दिन इसके लत के शिकार होते जा रहे हैं। उसने यह भी बताया कि मुर्शिदाबाद के कई दवा दुकानों के कर्मी बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के बुप्रेनॉर्फिन बेचते है और अभियुक्त रबियुल भी उन्हीं में से एक है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top