रोमियो की तुलना कृष्ण से, प्रशांत ने दी सफ़ाई

prashantbhushan-yogiadityanathयोगी आदित्यनाथ ने यूपी में मुख्यमंत्री बनते ही बीजेपी का ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ बनाने का चुनावी वादा पूरा किया.

विलियम शेक्सपियर के क्लासिक उपन्यास ‘रोमियो एंड जूलिएट’ का मुख्य किरदार यूपी पहुंचकर बदनाम हो गया.

यूपी पुलिस टीम बनाकर स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों के बाहर ‘मनचलों’ पर शिकंजा कस रही है. इस स्क्वॉड का नाम रोमियो रखने पर रविवार को नई बहस शुरू हुई.

शनिवार को इस मसले पर बहस तब शुरू हो गई जब स्वराज अभियान के मुख्य प्रवक्ता ने इस मामले में भगवान कृष्ण का ज़िक्र किया और बाद में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा उन पर ख़ूब बरसे.

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी इस बारे में एक री-ट्वीट किया था लेकिन जब कई लोगों ने इस बारे में कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने रविवार को सफ़ाई दी.

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top