लिलुआ स्टेशन पर काटे जा रहे है पेड़

liluah-station.jpg

हावड़ा : एक तरफ जहा ग्लोबल वार्मिंग के कारण पूरी दुनिया चिंतित है तो वही आज भी पेड़ को लगातार काटा जा रहा है। ताज़ा घटना हावड़ा के लिलुहा स्टेशन की है। शक्रवार की सुबह लिलुआ स्टेशन पर कई पेड़ों को काट दिया गया। खासतौर पर गर्मी के दिनों में तेज़ धुप से बचने में यह पेड़ ही यात्रियों के मदद करते थे। अब पेड़ काटे जाने के कारण यात्रियों में रोष है। उनका कहना है मई और जून में गर्मी बहुत पड़ती है। इन दिनों स्टेशन पर स्थित पेड़ से उन्हें गर्मी व धुप से राहत मिलती है लेकिन अब यह नही हो पाएंगे। वही रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन पेड़ों को काटा गया है सभी ओवरहेड वायर के करीब थे। अगर तेज़ तूफ़ान आये तो इनकी टहनी गिरने से ट्रेन सेवा बंद हो सकती है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top