वेलफेयर सोसाइटी बना कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

IMG-20180428-WA0036.jpg

कोलकाता : वेलफेयर सोसाइटी बना कर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में सोसाइटी के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के नाम तिमिर कांति मजुमदार (44), संजय सरकार (63), आलोक बोस (48) व ओसमान अहमद मोल्ला (44) हैं। ठगी के संबंध में बबलू मंडल ने कसबा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने बकुलतल्ला रोड पर साबुझ बांग्ला रूरल वेलफेयर सोसाइटी के नाम से एक दफ्तर खोला था। इसके बाद अभियुक्तों ने विभिन्न जगहों पर विज्ञापन दिया। विज्ञापन में इस बात का जिक्र किया गया था कि वे लोगों को ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न कंपनियों में अच्छे पद पर नौकरी दिलवा देंगे। विज्ञापन देखकर जब जरूरतमंद अभियुक्तों से संपर्क करते थे तब उन्हें बताया जाता था कि उनलोगों को एक फॉर्म भर कर सोसाइटी का मेंमर बनना होगा। इसके एवज में उन्हें 500 रुपये जमा करवाने होंगे। रुपये जमा होने के बाद उम्मीदवारों से यह कहा जाता था कि पहले उनकी ट्रेनिंग होगी और फिर कंपनियों में भेजा जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों ने इस प्रकार लगभग 585 लोगों को फंसा कर कम से कम 3 लाख रुपये का चूना लगाया है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top