हैलो..मैं डीएम बोल रहा हूं

अलीगढ़ : हैलो, मैं डीएम अलीगढ़ बोल रहा हूं। आपके यहां चुनाव की क्या स्थिति है? जब ग्राम प्रधान सावित्री देवी ने यह बात सुनी तो थोड़े समय के लिए वह भी हैरत में आ गईं और कोई जवाब नहीं दिया। डीएम राजमणि यादव ने दोबारा अपना परिचय दिया, तब कहीं जाकर प्रधान ने अपने यहां की चुनाव की स्थिति बताई। डीएम ने चुनाव आयोग की ओर से तैयार की गई दिग्दर्शिका के विमोचन के बाद उसमें दिए गए फोन नंबर सही हैं या नहीं इसकी जांच के लिए फोन मिलवाया था। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कम्यूनिकेशन प्लान पर आधारित दिग्दर्शिका तैयार की गई। गुरुवार को कलक्ट्रेट में डीएम और एसएसपी ने इसका विमोचन किया। डीएम ने कहा कि इस पुस्तक में सभी पांचों तहसीलों के सभी गांव एवं महत्वपूर्ण लोगों के फोन नंबर हैं। चुनाव से जुड़े सभी लोगों को यह पुस्तक दी जानी है। अगर चुनाव के समय कहीं कोई आपत्तिजनक घटना के बारे में या अन्य कैसी भी जानकारी करनी है तो अफसर इससे फोन मिला सकते हैं। एसएसपी राजेश पांडेय ने कहा कि इस किताब के माध्यम से जमीनी लोगों से जुड़ने का प्रयास हुआ है। जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो। इस मौके पर एडीएम सिटी एसबी सिंह, एडीएम प्रशासन आरएन शर्मा, एडीएम वित्त बच्चू सिंह, प्रशिक्षु आईएएस स्मिता लाल एसपी देहात संकल्प शर्मा आदि मौजूद रहे। इनके नंबर किए गए हैं शामिल : ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, शिक्षक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पार्षद, सरकारी कर्मचारी, रोजगार सेवक एवं मुख्य नागरिक, क्षेत्रधिकारी, थानेदार, एलआइयू, ग्राम पंचायत सदस्य आदि।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top